
हाथरस 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस डायमंड द्वारा स्वच्छता चौक, गांधी पार्क, अलीगढ़ रोड पर भव्य एवं गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रध्वज फहराते ही पूरा परिसर देशभक्ति के वातावरण से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम में संस्थापिका एवं फेडरेशन यूनिट डायरेक्टर सोनल अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष पूजा वार्ष्णेय, अध्यक्ष प्रभा वार्ष्णेय तथा सचिव आशु वार्ष्णेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष श्रीमती पूजा वार्ष्णेय ने देशप्रेम से ओतप्रोत भावपूर्ण देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। कार्यक्रम के दौरान ट्विंकल, परी एवं तनु द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने समारोह में विशेष आकर्षण जोड़ा। वहीं श्रीमती गीता वार्ष्णेय, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती रेशु वार्ष्णेय एवं श्रीमती अंजू वार्ष्णेय सहित अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहीं। अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संविधान के मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।

















