
हाथरस 26 जनवरी । जेसीआई हाथरस विक्ट्री द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य के सहयोग से ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं एनसीसी कैडेट्स की अनुशासित प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा विद्यार्थियों को उपहार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों के चेहरों पर दिखती खुशी ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। इस अवसर पर जेसीआई हाथरस विक्ट्री की अध्यक्ष जेसी रीना गुप्ता, सचिव जेसी नेहा गुप्ता, कोषाध्यक्ष जेसी कोमल महेश्वरी, आई.पी.पी. जेसी ममता वार्ष्णेय, जेसी मीनाक्षी जोशी एवं जेसी नीतू अग्रवाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ।

















