
हाथरस 26 जनवरी । 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जेसीआई हाथरस स्पार्कल द्वारा बांके भवन स्थित ब्लूमिंग ब्रेन प्ले स्कूल परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की महिलाओं ने स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। जेसीआई हाथरस स्पार्कल की ओर से बच्चों को टॉफी, बिस्किट, पेंसिल, रबर आदि वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। संस्था की सभी सदस्याएं ट्राईकलर परिधान में उपस्थित रहीं, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशप्रेम, राष्ट्रीय चेतना और संविधान के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना रहा। आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।

















