
हाथरस 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस कोहिनूर द्वारा अलीगढ़ रोड स्थित गांधी पार्क, स्वच्छता चौक पर भव्य एवं गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रध्वज फहराते ही पूरे परिसर में देशभक्ति की भावना का संचार हो गया।कार्यक्रम के दौरान समूह के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों में राष्ट्रप्रेम और उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर सभी ने कामना की कि भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे और विकास की नई ऊँचाइयों को छुए। कार्यक्रम में संस्थापिका एवं फेडरेशन यूनिट डायरेक्टर सोनल अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष श्रीमती पूजा वार्ष्णेय, अध्यक्ष कीर्ति दुशाद, सचिव रितु कटारा सहित ग्रुप की सदस्य रीमा सिंह, प्रियांशी चौधरी, रश्मि वर्मा एवं प्राची अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन न केवल देशभक्ति का संदेश देने वाला रहा, बल्कि समाज सेवा एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी प्रदान करता नजर आया।

















