
हाथरस 26 जनवरी । 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, लेबर कॉलोनी, हाथरस में राष्ट्रध्वज तिरंगा पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ फहराया गया। इसके उपरांत नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसने देशभक्ति का वातावरण बना दिया। कार्यक्रम के संयोजक मनोज अग्निहोत्री (प्रबंधक) रहे। पथ संचलन का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ। संयोजक द्वारा फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर पथ संचलन को विधिवत प्रारम्भ कराया गया। पथ संचलन विद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर सासनी गेट, भूरा पीर, चक्की बाजार, नयागंज, पत्थर बाजार, घंटाघर, मोहनगंज, रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पर सम्पन्न हुआ। मार्ग के दोनों ओर नागरिकों ने पथ संचलन का उत्साहपूर्वक स्वागत किया एवं पुष्प वर्षा की। पथ संचलन में आकर्षक एवं प्रेरणादायक झांकियों ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। प्रमुख झांकियों में भारत माता झांकी, सैनिक तिरंगा ध्वज, सरस्वती वाहिनी, सरस्वती शिशु मंदिर घोष वाहिनी, तथा सरस्वती विद्या मंदिर का घोष सम्मिलित रहा। इसके अतिरिक्त सुभाष चंद्र बोस, लव-कुश, सप्तशक्ति, झलकारी बाई, मीराबाई, चंद्रशेखर आज़ाद, शिवाजी, दुर्गावती, भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, अवंती बाई, राधा-कृष्ण, महाराणा प्रताप, भोले शंकर, अहिल्याबाई होल्कर, राम दरबार, बजरंग सेना आदि पर आधारित झांकियों ने राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम अनुशासन, देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक रहा। विद्यालय परिवार एवं नगरवासियों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आचार्य दिनेश मिश्रा ने सभी वाहिनियों कों क्रमशः पक्तिबद्ध संचालन किया। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र नाथ शर्मा ने सभी आचार्यों के साथ समीक्षा बैठक की एवं आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए वार्ता की।


















