
हाथरस 26 जनवरी । 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य बनाए रखने, राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को सुदृढ़ करने तथा आपसी भाईचारा एवं बंधुता को बढ़ाने का संकल्प दिलाया। साथ ही सभी मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की आज़ादी के लिए सैकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा, सम्मान और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की भूमिका एक सुदृढ़, सुरक्षित और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसे प्रत्येक पुलिसकर्मी को पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक श्री महेंद्र सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, गोपनीय कार्यालय, मीडिया सेल, सर्विलांस सेल, स्कॉर्ट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

















