हाथरस 25 जनवरी । अलीगढ़ रोड स्थित हनुमान चौकी के पास बसंत पंचमी के अवसर पर सेठ मलूकचंद्र इंटरनेशनल स्कूल का विधि विधान से शुभारंभ किया गया। विद्यालय का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक दिनेश चंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अजय अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की शैक्षणिक शिक्षा के साथ-साथ उनके मानसिक विकास और सर्वांगीण गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों के लिए स्विमिंग पूल, शूटिंग रेंज, म्यूजिक, डांस और आर्ट क्लासेस की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही रोबोटिक्स लैब, कंप्यूटर लैब, गणित एवं विज्ञान के आधुनिक लैब भी बनाई गई है।

उद्घाटन समारोह में मेयर प्रशांत सिंघल, उनके भाई निशांत सिंघल, प्रवीण अग्रवाल (डबल हिरण), अजय पटेल (रे इंटरनेशनल), अखिल गुप्ता (आभा ग्रैंड), अजय अग्रवाल (मित्र मंडल), प्रवीण अग्रवाल (कृष्ण स्कूल), महक सिंघल (रेडियंट स्कूल), सीए मनीष अग्रवाल, रितु अग्रवाल (रेनबो स्कूल) डॉ आनंद मोहन, डॉक्टर एससी शर्मा, अनमोल रतन (कोणार्क पाइप), अनमोल जुनेजा (इंडिया होटल), अरविंद लिबर्टी, सीए राजीव बंसल, राजबहादुर (एमकेके ईंट) सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अभिषेक अग्रवाल एवं आकाश अग्रवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर सेठ मलूकचंद्र इंटरनेशनल स्कूल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।













