
हाथरस 25 जनवरी । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में आज स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में जिला प्रशासन हाथरस एवं जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर फिट इंडिया साइकलिंग ड्राइव कार्यक्रम के अंतर्गत संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के तहत साइकिल रेस तथा मतदाता दिवस के अवसर पर 100 मीटर बालक–बालिका दोनों वर्गों में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिलाधिकारी हाथरस श्री राज बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया, जबकि प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव द्वारा किया गया और सीमा सागर, सूजी यादव एवं विपिन चौधरी द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। साइकिल रेस में बालक वर्ग में देवांश प्रथम, ज्ञानेंद्र द्वितीय और इंद्रजीत तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में अनुष्का प्रथम, काजल द्वितीय और राधा तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रेमवीर प्रथम, ज्ञानेंद्र द्वितीय तथा आकाश कौशिक तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को अपने माता-पिता एवं सगे संबंधियों को मतदान के लिए प्रेरित करने और मतदाता शपथ लेने के लिए कहा।













