
सासनी 25 जनवरी । आज विकासखंड सासनी में महमदपुर, सहजपुरा, सिंगर, खोरना, जगीपुर, अमरपुर घना एवं किदौली ग्राम पंचायतों में संबंधित पंचायत सहायकों से फार्मर रजिस्ट्री, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी तथा डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पात्र लाभार्थियों की फार्मर रजिस्ट्री, आयुष्मान कार्ड, डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फैमिली आईडी बनाने के संबंध में संबंधित पंचायत सहायकों को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान की गई। ग्राम पंचायत महमदपुर बरसे में निरीक्षण के समय पंचायत सहायक अनुपस्थित पाए गए, जिनके तीन दिन से अनुपस्थित रहने की जानकारी मिली। इस पर ग्राम पंचायत सचिव को भी कोई सूचना नहीं थी, इसलिए पंचायत सहायक प्रेम कुमार का तीन दिन का मानदेय अवरुद्ध किया गया। वहीं महमदपुर में श्रीमती संतोष देवी (आशा) के कार्य को संतोषजनक नहीं पाया गया। निरीक्षण के समय उप जिला अधिकारी सासनी श्री नीरज शर्मा भी मौजूद रहे तथा संबंधित लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहे।













