
हाथरस 25 जनवरी । हाथरस के रामलीला मार्केट क्षेत्र में एक किरायेदार महिला ने भूमि माफियाओं पर जबरन दुकान खाली कराने और दबंगई का आरोप लगाया है। पीड़िता कमलेश अग्रवाल, जो रमेश चंद्र अग्रवाल की पत्नी हैं, ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कमलेश अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले लगभग 38 वर्षों से राम मार्केट स्थित एक दुकान में किराए पर लेडीज कपड़ों का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। पीड़िता का आरोप है कि भू-माफिया लगातार उन पर दुकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं। रविवार सुबह उनकी दुकान का छज्जा भी तोड़ दिया गया। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। कमलेश अग्रवाल ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले भी इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी, लेकिन दबंगों की धमकियां लगातार जारी हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि भू-माफिया किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिससे उनके परिवार की जान-माल को खतरा है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राघव ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

















