सहपऊ क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

हाथरस 25 जनवरी । हाथरस के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी रुस्तम में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय जास्मीन के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब दो माह पूर्व गढ़ी रुस्तम निवासी एहसान से हुई थी। बताया गया है कि एहसान खेती-बाड़ी का कार्य करता है। जास्मीन मूल रूप से बुलंदशहर जिले के गुलावठी क्षेत्र के गांव वमरा की रहने वाली थी। जास्मीन की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष मौके पर पहुंच गया। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष जास्मीन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहा था। मायके वालों का कहना है कि ससुराल पक्ष ने ही जास्मीन को फांसी लगाकर उसकी हत्या की है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

















