दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी, जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पुलिस अधिकारियों से की शिकायत

हाथरस 24 जनवरी । मुरसान कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी गर्भवती हो गई है। किशोरी की मां ने इस संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत के अनुसार, 15 वर्षीय पीड़िता कक्षा 10 की छात्रा है। गतवर्ष जुलाई माह में उसकी ननद का लड़का, जो बुलंदशहर के सिकंदराबाद का निवासी है, उनके घर आया और रुका। मां का आरोप है कि जब वह काम से बाहर जाती थी, तो आरोपी उसकी बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म करता था। यह सिलसिला 3-4 दिनों तक चला, जिसके बाद उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपी अक्सर घर आता रहा और बेटी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। वह पीड़िता को धमकी देता था कि यदि उसने किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा। कुछ समय बाद पीड़िता को पेट दर्द की शिकायत हुई। चिकित्सक को दिखाने पर पता चला कि वह करीब 5 माह की गर्भवती है। पूछताछ करने पर बेटी ने मां को पूरी घटना बताई।
जान से मारने की धमकी देने का आरोप
पीड़िता की मां ने जब अपनी ननद (आरोपी की मां) से बात की, तो उसने कहा कि जो हुआ उसे बुरा सपना समझकर भूल जाओ और गर्भपात करवा दो, नहीं तो बेटी सहित जान से हाथ धोना पड़ेगा। अब पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी को बचाने के लिए उसके जेठ का लड़का, दूसरी ननद और कुछ अन्य लोग मिलकर पीड़िता और उसकी मां की हत्या की साजिश रच रहे हैं। वे उन पर मामला रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता और उसकी मां इन सभी लोगों से काफी डरी हुई हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस गंभीर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
















