
हाथरस 24 जनवरी । आज दून पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विशेष प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के सुदृढ़ नेतृत्व में यह कार्यक्रम अत्यंत अनुशासित एवं भावपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सभा का सफल संचालन कक्षा छठवीं के निष्ठा पाठक एवं आदित्य भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल एवं फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के विधिवत पूजन एवं वंदन से हुई। मां सरस्वती के रूप में कक्षा चौथी की नाइसा गर्ग ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। छात्र यश ठैनुआ ने बसंत पंचमी के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक महत्व पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए, जबकि यश ठाकुर द्वारा मां सरस्वती पर लिया गया सुंदर सरस्वती संकल्प सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना। सभा में अभिमन्यु, अभिषेक, आदित्य, हर्ष, देव, गौरी, काव्या, राधिका, शुभी, अन्वी, आराध्या, अर्षिता सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व ज्ञान, विवेक और सृजनात्मकता का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से सतत अध्ययन, अनुशासन और संस्कारों को अपनाने का आह्वान किया। समापन पर पूरी सभा मां सरस्वती की कृपा, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत दिखाई दी। इस प्रकार बसंत पंचमी का यह पर्व विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों की सशक्त झलक प्रस्तुत करता रहा।

















