
हाथरस 24 जनवरी । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में उप जिला क्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर “फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव” के अंतर्गत “संडेज ऑन साइकिल” कार्यक्रम के तहत कल 25 जनवरी को प्रातः 7 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में 17 वर्ष तक के बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों से आधार कार्ड या आयु प्रमाण पत्र साथ लाने का अनुरोध किया गया है। उप जिला क्रीड़ाधिकारी ने प्रतिभागियों से समय से पहुंचने की अपील की है।

















