
सादाबाद 24 जनवरी । थाना सादाबाद पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक संगठित गैंग का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार कल शुक्रवार को चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में रात्रि चेकिंग व गश्त के दौरान विधिपुर बम्बा पुलिया एवं कस्बा बिसावर के पशु पैठ बाजार ग्राउंड से पांच शातिर वाहन चोरों – देवा पुत्र महेश, अरुण उर्फ काका पुत्र मुन्नालाल, धर्मेन्द्र पुत्र सोरन सिंह, अशोक पुत्र जमना एवं रणजीत पुत्र भगवानदास निवासी थाना सादाबाद जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे व निशादेही से चोरी की छह मोटरसाइकिल, दो स्कूटी (कुल 08 दोपहिया वाहन) तथा 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे जनपद हाथरस, मथुरा, आगरा एवं आसपास के जनपदों से दोपहिया वाहन चोरी कर एकत्रित करते थे और उन्हें बेचने की फिराक में थे। जांच में सामने आया कि बरामद वाहनों में से एक मोटरसाइकिल थाना बरहन जनपद आगरा तथा चार दोपहिया वाहन जनपद मथुरा के थाना ट्रांस यमुना, मथुरा रेलवे स्टेशन, थाना रिफाइनरी एवं थाना बल्देव क्षेत्र से चोरी/लूट के हैं, जबकि शेष तीन वाहनों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इस संबंध में थाना सादाबाद में मु0अ0सं0 35/26 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/3(5)/318(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार मय टीम थाना सादाबाद जनपद हाथरस शामिल रहे।

















