
हाथरस 23 जनवरी । आरबीएस पब्लिक स्कूल में ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस, बसंत पंचमी का पर्व शुक्रबार को पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर स्थित पंडाल में एक भव्य यज्ञ (हवन) का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात, विद्यालय के पंडाल में आयोजित यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डाली गईं। सभी ने हवन में शामिल होकर ज्ञान, सद्बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री रजनेश कुमार ने सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह पर्व हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है। उन्होंने छात्रों को मां सरस्वती के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में श्रीमती सोनिया सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश यादव ने वसंत ऋतु के आगमन और इस त्योहार के सांस्कृतिक व शैक्षणिक महत्व पर प्रकाश डाला। यज्ञ और विचार गोष्ठी के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। पूरा वातावरण भक्तिमय और पीले रंग के परिधानों से सुसज्जित नजर आया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।














