सिकंदराराऊ (हसायन) 23 जनवरी । कस्बा के मोहल्ला कोलियान खुर्द में श्रीराम भगवान की मूर्ति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय हिन्दू साम्राज्य संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मोहल्ला कोलियान खुर्द स्थित प्राचीन भगवान शिव महादेव मंदिर के परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ भक्ति, सुर, लय और ताल की त्रिवेणी प्रवाहित होती हुई दिखाई दी। धार्मिक कार्यक्रम में मंडल के कलाकारों ने भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, रावल बरसाने की महारानी राधा, श्रीकृष्ण–सुदामा मित्रता लीला, भगवान शिव–पार्वती लीला तथा महाकाली लीला का मनोहारी मंचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय हिन्दू साम्राज्य संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान श्रीराम की आरती से किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालु भोर की पहली किरण तक धार्मिक भक्ति भाव से शामिल होते रहे और कार्यक्रम का आनंद उठाते दिखाई दिए। कार्यक्रम के आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू साम्राज्य संगठन के संस्थापक अनमोल गुप्ता, प्रदेश महासचिव रमेश प्रजापति, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र प्रजापति, बंटी माहौर, दिलीप माहौर, राहुल माहौर, हेमंत सक्सेना, दीपक माहौर सहित तमाम पदाधिकारी एवं मोहल्ले के महिला-पुरूष और बच्चे उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस पर कस्बा-देहात में मनाया गया दीपोत्सव
विकासखंड क्षेत्र के कस्बा व देहात में भगवान श्रीराम मूर्ति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का पर्व मनाया गया। वैदिक सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार दीपोत्सव के अवसर पर कस्बा से लेकर देहात क्षेत्र के हर गांव, गली-मुहल्ले में दीप माला एवं मोमबत्तियाँ प्रज्वलित कर वातावरण को रोशन किया गया। भक्तों ने अपने-अपने घरों में स्थापित देवालयों में भगवान श्रीराम की स्तुति-आराधना कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। दीपोत्सव के अवसर पर भक्तों ने घर-घर दीप प्रज्वलित करते हुए धार्मिक उल्लास का माहौल बनाया। स्थापना दिवस पर दीपोत्सव मनाए जाने को लेकर भक्त उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने जगह-जगह प्रसाद वितरण के साथ रंग-बिरंगे आसमानी पटाखे, फुलझड़ी आदि प्रज्वलित कर उत्सव को और भव्य बनाया। दीपोत्सव के कारण पूरे क्षेत्र का वातावरण रोशनी से जगमगा उठा।














