
हाथरस 23 जनवरी । पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा गोपनीय कार्यालय में कार्यरत निरीक्षक (गोपनीय) श्री महेंद्र पाल सिंह के पुलिस उपाधीक्षक (गोपनीय) पद पर पदोन्नत होने के अवसर पर पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा महेंद्र पाल सिंह के कंधों पर पुलिस उपाधीक्षक के प्रतीक चिन्ह लगाए गए तथा उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि अपने अनुभव, कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यकुशलता के बल पर वह भविष्य में भी विभागीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। पिपिंग सेरेमनी का वातावरण गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण रहा।














