
हाथरस 22 जनवरी । हाथरस जिले के सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के आलू किसानों के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू द्वारा केंद्र और राज्य सरकार को भेजे गए आलू के वैश्विक निर्यात संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। विधायक ने बताया कि इस मंजूरी के बाद सादाबाद और आसपास के गांवों में आलू का लॉजिस्टिक्स हब और प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। इससे किसानों को भंडारण, प्रसंस्करण और विपणन की बेहतर सुविधा मिलेगी। किसानों ने इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताया। बुधवार को सैकड़ों किसान विधायक के आवास पर पहुंचे और पगड़ी पहनाकर, मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया। किसानों का कहना है कि लंबे समय से बढ़ती लागत और कम दामों से वे परेशान थे, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात से उन्हें उपज का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद जगी है। विधायक ने यह भी बताया कि नवंबर तक अलग-अलग चरणों में रूस सहित कई देशों में आलू निर्यात की स्वीकृति मिलने की संभावना है। सादाबाद का आलू अब केवल प्रदेश या देश तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दुनिया के बाजारों में अपनी अलग पहचान बनाएगा।

















