
हाथरस 22 जनवरी । हाथरस जिले से सटे इगलास कोतवाली क्षेत्र के पिलखुनिया गांव में तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। आज बुधवार की देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव निवासी अरविंद की तीन वर्षीय बेटी हिमांशी ने आज दोपहर दूध पिया था और उसके बाद सो गई थी। शाम को अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं। परिजन तुरंत उसे लेकर हाथरस में जिला अस्पताल पहुंचे। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के सदस्य शव को रोते बिलखते हुए अपने साथ घर ले गए। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि दूध श्वास नली में फंस गया था। इसी कारण उसकी मौत हो गईl परिजन रोते बिलखते हुए शव लेकर घर चले गएl

















