
हाथरस 22 जनवरी । आज हेल्थ प्रीमियर लीग के तहत मुरसान और बागला हॉस्पिटल की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मैच में मुरसान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 39 रन से जीत दर्ज की। मुरसान की तरफ से प्रशांत शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में 67 रन की नाबाद पारी खेली। इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुरसान की गेंदबाजी में गजेंद्र कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 विकेट हासिल किए। वहीं दिन का दूसरा मैच सासनी और महौ के बीच खेला गया। सासनी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 119 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी महो की टीम ने तीन विकेट खोकर ही 120 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया और सात विकेट से जीत हासिल की।

















