
हाथरस 22 जनवरी । पशुपालन विभाग द्वारा जनपद में निरन्तर पशु टीकाकरण अभियान चलाए जाने के क्रम में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट परिसर से टीकाकरण वाहन एवं मोबाइल वैटेरिनरी यूनिट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विकास खंडवार एफएमडी (मुंहपका-खुरपका) टीकाकरण अभियान हेतु रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एफएमडी टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए कुल 17 टीमें गठित की गई हैं, जो पशुपालकों के द्वार-द्वार जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी। यह अभियान 45 दिवस तक दिनांक 22 जनवरी 2026 से 10 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा, जिसमें जनपद के समस्त गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं को टीकाकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 माह से कम आयु के पशु तथा 8 माह से अधिक गर्भित पशुओं को टीकाकरण से पृथक रखा जाएगा। जनपद को इस अभियान हेतु कुल 4,61,382 वैक्सीन प्राप्त हुई हैं। टीकाकरण कार्य पशुचिकित्सकों, पशुधन प्रसार अधिकारियों, मोबाइल वैटेरिनरी यूनिट टीमों एवं पैरावेट्स द्वारा किया जाएगा। टीकाकरण पूर्णतः निःशुल्क होगा तथा प्रत्येक टीकाकरण की जानकारी उसी दिन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि टीकाकरण से पूर्व पशुओं के कान में टैग/छल्ला होना अनिवार्य है। जिन पशुओं में टैग नहीं होगा, उनमें पहले टैगिंग की जाएगी, उसके उपरांत टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों एवं पशुपालकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में टीकाकरण एवं टैगिंग कार्य में टीमों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। टीकाकरण अभियान के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नंबर 8765957904 है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उप जिलाधिकारी प्रथम, अपर पुलिस अधीक्षक, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं पशुचिकित्साधिकारी मंडी समिति (नोडल अधिकारी एफएमडी) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

















