
हाथरस 22 जनवरी । सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्रों के बच्चों के लिए आज एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लॉयन्स क्लब हाथरस आस्था के सहयोग से रामबाग विद्यालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में सेवा भारती के नगला सिंघी, नगला अलगर्जी तथा ग्राम जोगिया स्थित दोनों बाल संस्कार केंद्रों के बच्चों ने सहभागिता की। सेवा भारती की ओर से संरक्षक ललित किशोर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष बी.पी. सिंह, उपाध्यक्ष भंवर सिंह पोरुष, कोषाध्यक्ष भवतेन्द्र पाल सिंह, जिला मंत्री राजीव आर्य, सह मंत्री शिव कुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अनु विमल, अलका वार्ष्णेय, कु. इंद्रा जायसवाल एवं मंजू आर्य सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। लॉयन्स क्लब हाथरस आस्था की ओर से अध्यक्ष श्री नितिन गर्ग, सचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष दिनेश सेकसरिया एवं भोला शंकर अग्रवाल (एडवोकेट) की उपस्थिति में सभी बच्चों एवं शिक्षिकाओं को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रामबाग विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति का विशेष सहयोग रहा। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख योगेश बागड़ी जी का भी विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की समाप्ति पर सेवा भारती के पदाधिकारियों ने लॉयन्स क्लब हाथरस आस्था के सभी सदस्यों का इस मानवीय एवं नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सहयोगात्मक सेवा कार्यों की अपेक्षा जताई।

















