
हाथरस 21 जनवरी । बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों रुपए की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी राकेश शर्मा अपनी पत्नी के साथ घर के बाहरी कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने घर के पिछले हिस्से से प्रवेश किया और अंदर के कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने कमरे में रखी संदूक और अलमारियों से नकदी और लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए। चोरी का पता सुबह उस समय चला जब मकान मालिक सोकर उठे। उन्होंने कमरे का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा देखा। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शुरुआती जांच शुरू कर दी है और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश में जुट गई है।
















