
हाथरस 21 जनवरी । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस ने कल मंगलवार को बड़ी सफलता प्राप्त की। चेकिंग के दौरान सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीस्ता गांव की ओर से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का महिन्द्रा ट्रैक्टर 265 DI (लाल रंग, बिना नंबर प्लेट) जिसका चैसिस नंबर MBNAAACAPJRL0001 एवं इंजन नंबर RJL2DBN0426 है, ट्रॉली सहित (कीमत लगभग 7 लाख रुपये) तथा 1700 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने दिनांक 18.01.2026 की रात्रि में लोनी, जनपद गाजियाबाद क्षेत्र से उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की थी और उसे बेचने की नीयत से राजस्थान की ओर ले जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त कल्यान सिंह पुत्र वासुदेव, निवासी ग्राम दौपुरा थाना बसेड़ी जनपद धौलपुर के विरुद्ध थाना सादाबाद पर मु0अ0सं0 29/2026 धारा 317(2), 317(5) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त गिरफ्तारी थाना सादाबाद पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष श्री योगेश कुमार के नेतृत्व में की गई।












