सिकंदराराऊ (हसायन) 20 जनवरी । कस्बा हसायन के मोहल्ला कोलियान में सोमवार रात को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। शिकायतकर्ता साबुद्दीन खान ने बताया कि उनके पुत्र भूरा खान के ससुराल वाले देर रात घर में घुसकर मारपीट की और शादी में दिए गए घरेलू सामान व आभूषण लेकर अपनी बेटी को लेकर चले गए। पीड़ित ने मंगलवार को थाना कोतवाली हसायन में जाकर लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात एक उपनिरीक्षक (दरोगा) ने उनकी तहरीर लेने से इनकार कर दिया। उपनिरीक्षक ने उन्हें महिला परिवार परामर्श केंद्र और महिला कोतवाली हाथरस में शिकायत करने की बात कहते हुए टरका दिया। साबुद्दीन ने अपनी तहरीर में बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे उनके पुत्र के ससुराल से तीन लोग आए और उनके साथ मारपीट की। उन्होंने उनकी बेटी से पूछा कि क्या वह अपने ससुराल में रहना चाहती है। जब बेटी ने ‘नहीं’ कहा, तो ससुरालियों ने लोडर में बेड, बक्सा, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सी मेज, कपड़े, बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान भरकर ले गए। इस दौरान पीड़ित परिवार ने विरोध किया, तो ससुरालियों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर हसायन कोतवाली के पुलिस कर्मी रात में मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने बुलाया। लेकिन ससुराल वाले थाने नहीं आए और घर से सामान भरकर बेटी को लेकर अपने गांव चले गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्रवधू ने सोने-चांदी के आभूषण जैसे अंगूठी, टोड़ीया, कुंडल, जंजीर, पेंडल भी अपने साथ ले गए।
जब पीड़ित थाने में लिखित शिकायत देने गया तो उपनिरीक्षक ने कहा कि यह पति-पत्नी का विवाद है, इसलिए महिला थाने या परिवार परामर्श केंद्र जाकर शिकायत दर्ज कराएं। पीड़ित के मुताबिक, पुलिस ने उनकी बात तक सुनना जरूरी नहीं समझा। कार्यवाहक थाना प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक आदेश पाल सिंह ने बताया कि यह मामला पति-पत्नी का विवाद है और उनकी जानकारी में पूरा मामला नहीं है। वहीं उपनिरीक्षक चंद सोम ने कहा कि यह पति-पत्नी का विवाद है, इसलिए पहले काउंसलिंग करानी होगी, क्योंकि मुकदमा इसी प्रकार नहीं लिखा जाता। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में भारी रोष और निराशा देखी जा रही है।

















