
हाथरस 20 जनवरी । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव प्रतियोगिता में बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य एवं समूह गायन—दोनों ही विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पूर्व बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल ने हाथरस जनपद स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। मंडल स्तर पर विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति, अनुशासन एवं आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया और अंततः प्रतियोगिता में बाज़ी मार ली। विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में सफलता के बाद अब विद्यालय की टीम आगामी दिनों में लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंतिम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। विद्यालय परिवार को आशा है कि विद्यार्थी राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और मंडल का नाम रोशन करेंगे।


















