
हाथरस 19 जनवरी । आज सरस्वती महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया, जो 24 जनवरी तक शासन के निर्देशानुसार आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मृदुल दीक्षित द्वारा किया गया। यह आयोजन एनएसएस प्रथम एवं द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के इतिहास, संस्कृति, सामाजिक व विकासात्मक विषयों पर उत्साहपूर्वक अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मृदुल दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारा महाविद्यालय उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को निरंतर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। उन्होंने प्रदेश के ऐतिहासिक एवं सामाजिक तथ्यों पर भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डॉ. राजकुमार, डॉ. फौजिया सिद्दीकी, डॉ. स्वतेंद्र सिंह, डॉ. गोपेश सिंह, डॉ. राकेश बाबू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

















