
हाथरस 19 जनवरी । आगरा रोड पर पुलिस चौकी के सामने नगला नाई जाने वाले मार्ग पर पुलिया के बीचों-बीच गड्ढा बन गया है, जिससे लगातार हादसे की आशंका बनी हुई है। यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त है, जहां से प्रतिदिन दर्जनों कारों, ट्रकों और अन्य भारी वाहनों का आवागमन होता है। पुलिया में बने गड्ढे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर रात के समय यह गड्ढा दिखाई न देने से दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गड्ढे की मरम्मत कराकर यातायात को सुरक्षित बनाने की मांग की है।

















