
हाथरस (मुरसान) 19 जनवरी । कस्बा मुरसान के ब्लॉक रोड स्थित राजा महेंद्र प्रताप कॉलोनी में एक घर को चोरों ने रविवार की देर रात को अपना निशाना बना दिया है। चोर मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गए और छत की ओर से अंदर मकान में घुस गए। चोर दरवाजों की कुंदी काटकर लाखों रुपए की नगदी सहित जेवरात चोरी कर ले गए हैं। प्रकाश वीर निवासी करील मुरसान का कहना है कि उनका मकान राजा महेंद्र प्रताप कॉलोनी मुरसान में है। रविवार की शाम देर शाम 7 बजे वह अपने परिवार के साथ बरसाना दर्शन करने के लिए गए थे। सुबह करीब 10 बजे जब वह वापस आए तो उनके मुख्य दरवाजे पर अंदर से कुंदी लगी हुई मिली। जिस पर जांच पड़ताल की गई तो पीछे एक सीढी रखी हुई मिली है। यह हरकत देख उन्होंने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। प्रकाश वीर का कहना है कि चोर उनके घर से करीब चार लाख रूपये की नगदी सहित अन्य जेवरात चोरी कर ले गए हैं।

















