
हाथरस 19 जनवरी । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की सियाराम कॉलोनी, रमनपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमनपुर निवासी आबिद की शादी करीब दो वर्ष पूर्व आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट निवासी अफसाना (25) से हुई थी। आबिद फल आदि बेचने का कार्य करता है। दंपती का कोई संतान नहीं था। अफसाना की मौत की सूचना मिलने पर उसके मायके पक्ष के लोग आगरा से हाथरस पहुंचे। मृतका के भाई शाहिद ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को दहेज की मांग को लेकर पति और अन्य ससुरालीजन लगातार प्रताड़ित करते थे। कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर अफसाना की हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है।

















