
हाथरस 19 जनवरी । हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव मोहरिया स्थित कंपोजिट विद्यालय की मिड-डे मील रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। शिक्षकों की सूचना पर पीआरबी पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए जलते हुए सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझाई। पुलिस और दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और स्थिति को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। फायर ब्रिगेड के प्रभारी अल्वी ने बताया कि सिलेंडर मे लगी आग पर काबू पा लिया गया है

















