
हाथरस 19 जनवरी । आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-1/207 के सामने नाली एवं खड़ंजा न बनाए जाने तथा नल की पाइप टूटने के कारण क्षेत्र के हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों को गंदे पानी, कीचड़ और जलभराव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी जी.डी. शर्मा ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। टूटे हुए नल की पाइप से पानी लगातार बह रहा है, जिससे सड़क पर जलभराव हो गया है और राहगीरों व स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से शीघ्र नाली व खड़ंजा निर्माण कराने तथा टूटी नल पाइप को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि लोगों को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके।
















