
सादाबाद 18 जनवरी । सहपऊ में शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व 151 पवित्र कलशों की शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्री कृष्ण वाटिका के सामने से प्रारंभ होकर कथा पंडाल में समाप्त हुई। सुबह क्षेत्र में कोहरे के कारण कलश यात्रा दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई। यह लगभग 3:30 बजे तक कस्बा के विभिन्न मार्गों, जिनमें मुख्य बाजार, गांधी बाजार, पुराना थाना, कोरियाना, धोबियाना और बजरिया शामिल हैं, से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान बैंड बाजे भक्ति संगीत की धुन बजा रहे थे, जिस पर युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे। कस्बा में कई स्थानों पर कलश यात्रा को रोककर भागवत ग्रंथ की आरती भी उतारी गई।भागवत कथा के प्रथम दिन राष्ट्रीय संत बालयोगी (ब्रह्मानन्द) महाराज ने कथा का महात्म्य बताया। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि कलियुग में भागवत कथा सुनने और उसका अनुसरण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर नेम सिंह वर्मा, महेश कुमार, नीलम, गौरी शंकर सहित कई श्रद्धालु और आयोजक उपस्थित रहे।

















