
हाथरस 18 जनवरी । “नर सेवा नारायण सेवा” के मूल मंत्र को साकार करते हुए भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा हाथरस द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत नगर की अत्यंत कमजोर वर्ग की 14 बेटियों को निशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं। इस पहल का उद्देश्य बेटियों के जीवन को सरल, सुगम और आत्मनिर्भर बनाना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरव अग्रवाल ने की। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय, प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय कृष्ण गर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप रंजन शर्मा, प्रांतीय संगठन सचिव श्री मनोज अग्रवाल (राया वाले) विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक अग्रवाल का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सचिव अंकुल जैन, मंच संचालक हरीश वार्ष्णेय, प्रांतीय संयुक्त सचिव अनिल वार्ष्णेय (तेल वाले) एवं राकेश वार्ष्णेय (धागे वाले) भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान विकास रत्न एवं विकास मित्रों की घोषणा की गई, जिसमें विकास रत्न के रूप में सतीश चंद गोयल द्वारा एक लाख रूपये की नगद राशि प्रदान की गई। वहीं विकास मित्र के रूप में मनोज अग्रवाल, अनिल वार्ष्णेय, अमोग गौड़, महेश अग्रवाल, अंकुल जैन एवं सौरव अग्रवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उमाशंकर गुप्ता एवं राकेश जी द्वारा प्रस्तुत सुंदर गीतों ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। यह आयोजन स्वर्गीय यशपाल भाटिया की स्मृति में आयोजित किया गया, जिसमें भाटिया परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर शरद तिवारी, देवेंद्र मोहता, गोपाल राठी, उमाशंकर गुप्ता एवं मुकेश बंसल ने अपने संबोधन में यशपाल भाटिया के जीवन और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सौरव अग्रवाल एवं विद्यालय के प्राचार्य देवेश समाधिया ने सभी आगंतुकों, सहयोगकर्ताओं और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद गोयल, जस मित्तल, जयप्रकाश, मदन मोहन वार्ष्णेय, हर्षित खेमका, सौरव कोठारी, नितिन गारमेंट, अंजलि बंसल, खुशबू जैन, रेनू अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, नीलम, दीगम्बर सिंह, मनोज अग्रवाल (GST), ऋषि बंसल, सतीश गोयल, सुधीर मित्तल, वंदना गोटेवाल, दीपक भाटिया, लता भाटिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सभी उपस्थितजनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

















