
हाथरस 18 जनवरी । सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा द्वारा ग्राम परसारा के प्रवेश मार्ग पर महाराणा प्रताप द्वार (गेट) निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। इस निर्माण कार्य के शुरू होने पर ग्राम पंचायत परसारा के ग्राम प्रधान मनोज सिसोदिया द्वारा विधायक के कार्यालय पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया गया। ग्राम प्रधान मनोज सिसोदिया ने कहा कि महाराणा प्रताप द्वार का निर्माण ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो अब विधायक के प्रयासों से साकार हो रही है। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

















