
हाथरस 18 जनवरी । भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई तथा छोटे बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जब बच्चों को नए और गर्म कपड़े पहनाए गए, तो उनके चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। समूह की सदस्यों ने अपने हाथों से बच्चों को कपड़े पहनाकर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया। कार्यक्रम में समूह की अध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय, सचिव मीनाक्षी शर्मा, कोषाध्यक्ष गुंजन गर्ग, उपाध्यक्ष गुंजन दीक्षित, रजनी, संगीता, शोभा, शालिनी, इंदु, रजनी, ममता, प्रियंवदा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया। समूह की पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों की सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है और आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।

















