हमारे पूज्यनीय श्री कान्तीलाल जी बांठिया (सुपुत्र स्वर्गिया श्री हजारीमल जी बांठिया) की आत्मिक शांति हेतु स्मृति सभा/उठावनी रविवार, 18 जनवरी को दोपहर 3 से 4 बजे अंगुमल धर्मशाला, सादाबाद गेट, हाथरस में रखी गई है। हमारा हाथरस श्री कान्तीलाल जी बांठिया के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल : सिद्धार्थ बांठिया – रिया, रजत बांठिया, धर्मेंद्र बांठिया (पुत्र-पुत्र वधु), राजकुमार बांठिया, प्रकाश चंद्र बांठिया, सुरेंद्र कुमार बांठिया (भाई), विजया, रेनू (बहन), मधु, माधुरी, टीनू (पुत्री), गुणांशु, अरहम, कुशल, अरिहंत (पौत्र), ऋषिका, वंशिका (पौत्री) एवं समस्त बांठिया परिवार हाथरस।
फर्म : मै. राजमोती दाल मिल, राजा मिल कम्पाउंड, इगलास रोड, हाथरस
मोबाइल नंबर : 7017992822, 9619990481, 9412276280
















