
हाथरस 17 जनवरी । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के नामजदों के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करते हुए अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। जिसमें उसने कहा है कि सुबह करीब 11 बजे गांव के कुछ छोटे बच्चे गली में क्रिकेट खेल रहे थे। बच्चों की गेंद आरोपी के गोबर के उपलों पर चली गयी। तभी आरोपी व उसके परिवार के लोग मौके पर आ गये और बच्चों से गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे। तभी शोरगुल सुनकर महिला भी मौके पर पहुंच गई। जिसने आरोपियों से ऐसा न करने को कहा। इसी बाद पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। वह अपनी जान बचाने के लिए अपने घर के अन्दर घुस गयी, तभी दो आरोपी उसके घर में घुस आये और दोनांे ने उसको नीचे गिरा लिया। आरोप है कि बदनीयती से साडी उतार दी और छाती पर हाथ मारते हुये कहने लगा कि साली आज मैं तुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
















