
हाथरस 17 जनवरी । राज्य कर मुख्यालय लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज अलीगढ़ रोड स्थित श्री राधे गार्डेन में वृहद व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन राज्य कर विभाग, हाथरस द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने की। कार्यक्रम में विभाग की ओर से अनिल कनौजिया (संयुक्त आयुक्त, वि0अनु0शा0, राज्य कर मथुरा संभाग, मथुरा), आके सिंह (उपायुक्त, राज्य कर JUS-7, हाथरस), प्रदयुम्न गुप्ता (उपायुक्त, राज्य कर खंड-2, हाथरस), समीर कुमार श्रीवास्तव (सहायक आयुक्त, राज्य कर सचलदल इकाई, हाथरस), मयंक जैन (सहायक आयुक्त, WUS-T, हाथरस), हरिनाथ यादव (सहायक आयुक्त, खंड-2, हाथरस) सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनोद कुमार अग्रवाल ने किया। इस दौरान हाथरस उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां, व्यापार मंडल के सदस्य, व्यापारीगण, अधिवक्ता एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट ने भाग लिया। व्यापारी संवाद के दौरान व्यापारियों ने जीएसटी से संबंधित अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका अधिकारी मौके पर ही समाधान भी प्रदान करते दिखे। साथ ही व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझावों को संकलित कर लोकल स्तर पर लागू करने तथा प्रशासन एवं जीएसटी काउंसिल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।


















