
सादाबाद 17 जनवरी । प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। अभियान तीन दिन पहले पूरी सख्ती के साथ शुरू किया गया था। शनिवार सुबह से ही सड़क किनारे अवैध रूप से रखे गए लकड़ी के खोखों को हटाने की कार्रवाई की गई, जिसके लिए पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी। नगर पंचायत और प्रशासनिक टीम सुबह करीब 11 बजे मौके पर पहुंची। जेसीबी और नगर पंचायत कर्मचारियों की सहायता से एक-एक करके कई खोखों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। इस कार्रवाई से छोटे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार अपना सामान समेटते दिखे, जबकि कुछ ने अधिकारियों से मोहलत मांगी। खोखा संचालकों का कहना है कि सड़क किनारे दुकान लगाकर ही उनके परिवार का गुजारा चलता है और दुकान हटने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दुकानदारो ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ उनके लिए वैकल्पिक रोजगार या दुकान लगाने के लिए उपयुक्त स्थान भी निर्धारित किया जाए। उनका सुझाव है कि नगर पंचायत बाजार क्षेत्र में छोटे दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन या स्थल निर्धारित कर स्थायी समाधान निकाला जा सकता है। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि नियमों के तहत छोटे व्यापारियों के लिए उचित समाधान निकालने पर विचार किया जाएगा।















