
हाथरस 17 जनवरी । विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर मोहनगंज स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर प्रमुख कांग्रेस नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसआईआर मॉनिटरिंग जिला कमेटी के सदस्य अवधेश बक्षी ने की। इस दौरान हाल ही में प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 18 जनवरी, 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को निर्वाचन आयोग द्वारा सभी पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां मतदाता अपनी प्रविष्टि मतदाता सूची में देख सकेंगे। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या किसी प्रकार का संशोधन कराना है, तो वह फॉर्म संख्या 6, 7 एवं 8 भरकर संबंधित बूथ पर जमा कर सकता है। एसआईआर मॉनिटरिंग जिला कमेटी के सदस्य अवधेश बक्षी ने कहा कि यदि किसी पोलिंग बूथ पर बीएलओ द्वारा मतदाता को सहयोग नहीं किया जाता है या किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित मतदाता अथवा कार्यकर्ता तत्काल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में संपर्क कर सकता है। पार्टी स्तर पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने मतदाता सूची की शुद्धता को लोकतंत्र की मजबूती से जोड़ते हुए कार्यकर्ताओं से आम जनता को जागरूक करने की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्र, किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अजीत गोस्वामी, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, प्रभा शंकर शर्मा, ठाकुर कपिल सिंह, गोविंद चतुर्वेदी, रामकुमार सारस्वत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।















