
हाथरस 16 जनवरी । हाथरस डिपो को जल्द ही 20 नई बसें प्राप्त होंगी, जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संचालित की जाएंगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल को जिला मुख्यालय और प्रमुख कस्बों से जोड़ना है। नई बसों में यात्रियों को लगभग 20 प्रतिशत तक कम किराया देना होगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा और निजी वाहनों पर निर्भरता भी कम होगी। वर्तमान में जिले के चार ग्रामीण मार्गों पर बस सेवाएं संचालित हो रही हैं, जबकि शेष रूटों के लिए सर्वे कार्य जारी है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की संख्या, दूरी और आवागमन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नए रूटों का खाका तैयार किया जा रहा है। हाथरस डिपो के प्रभारी मंगेश कुमार ने कहा कि नई बसों के संचालन में समयबद्धता और नियमितता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए चालक और परिचालकों की तैनाती की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी, ताकि बसें मिलते ही निर्धारित रूटों पर उतारी जा सकें।

















