Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 16 जनवरी । विश्व हिंदू परिषद की आवश्यक जिला बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सक्सेना जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में आगामी कार्यक्रमों, संगठन विस्तार, सामाजिक समरसता, धर्म जागरण एवं राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना तथा समाज में सेवा, संस्कार और सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करना है। उन्होंने हिंदू सम्मेलन को समाज की व्यापक सहभागिता के साथ भव्य रूप से सम्पन्न कराने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बताया कि रामोत्सव के कार्यक्रम राम नवमी से हनुमान जन्मोत्सव तक प्रत्येक प्रखंड, खंड, उपखंड एवं ग्राम समितियों पर आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में सीता नवमी के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। प्रांत सह मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में जिले भर में सेवा कार्य, संपर्क अभियान एवं जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने प्रत्येक प्रखंड एवं नगर में संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने, युवाओं को संगठन से जोड़ने तथा सामाजिक विषयों पर सजग भूमिका निभाने का आह्वान किया। इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं श्री राम दरबार के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत पीत वस्त्र पहनाकर अमित कुशवाहा, दीपू वार्ष्णेय, अनमोल अग्निहोत्री, पद्म सिंह एवं मनोज वार्ष्णेय द्वारा किया गया।

बैठक के दौरान संगठनात्मक कार्य को और अधिक गति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रांत सह मंत्री अभय प्रताप सिंह द्वारा कई दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमें अमित भार्गव को जिला उपाध्यक्ष, अमरदीप को सह जिला मंत्री, पदम को जिला धर्म प्रसार प्रमुख, डॉ. विकास सिंह को जिला विशेष संपर्क प्रमुख, डॉ. नीरज शर्मा एवं संजीव सेंगर को सह जिला विशेष संपर्क प्रमुख, मनोज वार्ष्णेय को जिला गौ रक्षा प्रमुख, नीरू को सह जिला गौ रक्षा प्रमुख, ललित द्विवेदी को सह जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख, अमित कुशवाह को जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख, चेतन यादव को जिला सोशल मीडिया प्रमुख, तरुण को सह जिला सोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया। इसके अतिरिक्त अनमोल को जिला संयोजक बजरंग दल, किशन भारती को सह जिला संयोजक बजरंग दल, गौरव प्रजापति को जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल, शिवा राणा को जिला बालोपासना प्रमुख बजरंग दल, विजय प्रताप को जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, शिवम शर्मा को सह जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, कनक खंडेलवाल को सह जिला संयोजिका मातृशक्ति एवं प्रियांशी को सह जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मथुरा व हरिगढ़ उमाकांत जी, विभाग संयोजक बजरंग दल हरिगढ़ विभाग हर्षित गोड़, जिला संगठन मंत्री देवराज जी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला सत्संग प्रमुख अजय शर्मा, नगर अध्यक्ष संजय गर्ग, नगर उपाध्यक्ष दीपू वार्ष्णेय, राजीव प्रताप सिंह, मोहन लाल शर्मा, नगर सह मंत्री विजय गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का समापन जयघोष के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला मंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page