सिकंदराराऊ (हसायन) 15 जनवरी । विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला सकत में हनुमंत धाम मंदिर को जाने वाले मुख्य कच्चे रास्ते पर गांव के ही कुछ किसानों के द्वारा कब्जा कर खेत में मिलाकर जोत कर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे है।ग्राम पंचायत के कुछ
ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण के खिलाफ विरोध किया और प्रशासन से चकरोड मार्ग का रास्ता कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। गुरुवार 15 जनवरी को संदीप उपाध्याय, अशोक कुमार, सुशील कुमार, चंद्रभान, विजय, अखिलेश कुमार, हिमांशु, शिवा, विकास, विष्णु, अमित, छोटे और राजकुमार सहित कई ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव से मंदिर तक जाने वाले करीब डेढ सौ मीटर लंबे मुख्य कच्चे रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।संदीप उपाध्याय ने बताया कि इस रास्ते को कब्जा मुक्त कराकर बनवाने के लिए उन्होंने समाधान दिवस और उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत की है। हालांकि उनकी शिकायतों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों के अनुसार रास्ते पर कब्जे के कारण भक्तजनों को मंदिर तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है।खासकर बरसात के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। जब रास्ते में पानी भर जाता है और निकलने का कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होता। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर कच्चे रास्ते को कब्जा मुक्त कराने और उसे डलवाकर बनवाने की मांग की है।ताकि मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।















