
हाथरस 15 जनवरी । मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर आज गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गांव साथिनी के पास एक ट्रक ने मैक्स पिकअप चालक को रौंद दिया। मृतक की पहचान कासगंज के ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव सियपुर निवासी 42 वर्षीय चंद्रकेश पुत्र भगवानदास के रूप में हुई है। चंद्रकेश मैक्स पिकअप गाड़ी से एक रिश्तेदार के साथ वृंदावन से गाय लेकर लौट रहे थे। सुबह वापस लौटते समय उनकी गाड़ी की लाइट में खराबी आ गई। चंद्रकेश मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर गांव साथिनी के निकट गाड़ी से उतरकर सड़क पर खड़े होकर गाड़ी की लाइट ठीक कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 6:30 बजे घने कोहरे में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर एनएचएआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और चंद्रकेश को हाथरस के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया और परिवार को घटना की सूचना दी गई। चंद्रकेश खेती-बाड़ी का काम करते थे।

















