
हाथरस 15 जनवरी । हाथरस में आज सुबह से ही कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई, जिससे सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे थे और आम लोगों को दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। ठंड के कारण सुबह के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी। कई स्थानों पर लोग अलाव तापते हुए नजर आए। पिछले तीन दिनों में दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन मकर संक्रांति के कारण आज छुट्टी का दिन होने के बावजूद लोग ठंड से बचने के लिए घरों में ही रहे। हालांकि दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिली।


















