
सादाबाद 15 जनवरी । हाईवे पर गोविंदपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार इको कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आगरा के खंदोली थाना क्षेत्र के सौरई निवासी रवि कुमार पुत्र प्रताप सिंह ने बताया कि 11 जनवरी की रात करीब 10:25 बजे वह अपने चचेरे भाई सुशील कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह को हाथरस जाने के लिए गोविंदपुर के पास छोड़ने गए थे। सुशील कुमार सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी आगरा की ओर से आ रही एक इको कार के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुशील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने 14 जनवरी की रात को इको कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरार चालक की तलाश जारी है। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वाहन नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मृतक सुशील कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है।

















