
हाथरस 15 जनवरी । आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने की दिशा में जिले में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित 50 आपदा मित्रों के दल को उप-जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ के लिए रवाना किया। यह 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले में आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को अग्निकांड, बाढ़, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश, भूकंप सहित विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव तथा राहत कार्यों की आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर आपदा विशेषज्ञों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की उपलब्धता किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए अत्यंत आवश्यक है। उप-जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत सभी आपदा मित्रों को आपदा किट एवं बीमा पॉलिसी भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उनकी सुरक्षा और कार्यक्षमता सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम के दौरान आपदा सहायक आशीष कुमार सहित आपदा प्रबंधन कार्यालय एवं नागरिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

















