
हाथरस 15 जनवरी । मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नया नजरिया नई राह संस्था के सदस्यों द्वारा स्वदेशी काऊ गौशाला में गौसेवा का आयोजन किया गया। इस दौरान गौशाला में निवास कर रही सभी गायों को ठंड से बचाव के लिए कंबल के झोल (आवरण) पहनाए गए तथा उन्हें गुड़ की सेवा भी कराई गई। संस्था के सदस्यों ने बताया कि मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर गौसेवा करना पुण्य का कार्य है और इससे सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को भी बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में संस्था की सक्रिय सदस्यों दीप्ति अग्रवाल, मीनू गर्ग, संजना अग्रवाल, सीमा गोयल, कोमल महेश्वरी, लीना अग्रवाल, ज्योति गोयल, सारिका बंसल, नमिता अग्रवाल, पूनम खेमका, पिंकी सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

















